Bihar: After Milk Tank-ambulance-hearse Vehicle, Now Liquor Smuggling Through School Van In Purnea, 2 Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

स्कूल वैन से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया जिले से सामने आया है। जहां मरंगा थानाक्षेत्र के उफरैल चौक के पास से एक स्कूल वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। इस वैन का प्रयोग शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था, जिसमें स्कूल वैन लिखा हुआ था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।
पुलिस ने मौके पर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 66.540 लीटर विदेशी शराब, एक मोबाइल और ओमनी वैन भी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान के हाट थानाक्षेत्र के एसएसबी कैंप लंका टोला निवासी सूरज कुमार पासवान और अमन कुमार के रूप में की गई है।
मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के अनुसार, एक सफेद मारुति ओमनी वैन से विदेशी शराब की खेप ले जाई जा रही थी। पुलिस की गश्ती दल ने उफरैल चौक पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान संदिग्ध वैन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वैन का चालक भागने का प्रयास करने लगा। हालांकि पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर वैन से विभिन्न कंपनियों की 66.540 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार धंधेबाजों ने खुलासा किया कि वे यह शराब पश्चिम बंगाल से लाए थे। वे इसे सुनील कुमार यादव नामक एक स्थानीय तस्कर के कहने पर मिल्की ले जा रहे थे। सुनील कुमार यादव पूर्णिया के शान्तिनगर, नेवालाल चौक, वार्ड-24 का निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बिहार में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कानून सख्त हैं। इसके बावजूद तस्करों द्वारा दूध टैंक, एंबुलेंस, शव वाहन, कचरा गाड़ी और अब स्कूल वैन जैसे वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है।

Comments are closed.