Bihar: Angry Students Locked School Due To Not Getting Tc In Nawada; Beo Suspended Former In-charge – Amar Ujala Hindi News Live

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और बीईओ बिन्दु कुमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नवादा जिले के रोह प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बारापंडेया में छात्रों और ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर बवाल काटा। स्थिति को देखते हुए विद्यालय में पुलिस को भी बुलाना पड़ा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिन्दु कुमारी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक नमन कुमार स्कूल पहुंचे। उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर ताला खुलवाया। दरअसल, विद्यालय में ताला जड़ने का कारण बच्चों को टीसी नहीं मिलना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व से इस विद्यालय में सीमा कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रही थीं। इसके बाद एक माह पूर्व वरीय शिक्षिका धर्मशीला कुमारी को प्रभार दिया गया, लेकिन सीमा कुमारी द्वारा धर्मशीला कुमारी को पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया। इसके कारण उन्होंने नामांकन पंजी भी अपने पास ही रखी थी। ऐसी स्थिति में आठवीं पास बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा था। इस वजह से आक्रोशित छात्रों और उनके परिजनों ने अपने बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचकर ताला जड़ दिया। इस घटना की सूचना पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पुलिस के साथ विद्यालय पहुंचे और मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सीमा कुमारी को कार्य में अनियमितता के कारण निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रभारी सीमा कुमारी पिछले एक सप्ताह से बिना कोई सूचना के गायब हैं। बीईओ बिंदु कुमारी ने बताया कि बिना सूचना के गायब होने के मामले में भी शिक्षिका सीमा कुमारी पर कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारी लाख दावे कर लें, लेकिन एक ओर जहां केके पाठक का डर सभी शिक्षकों में समाया हुआ है। वहीं, मध्य विद्यालय बारापंडेया में इसका कुछ भी असर नहीं देखने को नहीं मिल रहा है।

Comments are closed.