Bihar Assembly Election 2025 Gaya Vidhan Sabha Seat Report Political Equation Satta Ka Sangram Video – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार का गया, हिंदुओं के लिए मोक्ष की नगरी और दुनियारभर के बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए परमधाम। लेकिन आप कहीं से कभी भी, कितनी भी जल्दी आ जाएं… यहां आकर जाम में फंस जाएंगे। यानी यहां आकर गाड़ी के चक्के ‘जाम’ होना तय है। इसका समाधान 2014 में दिया गया, लेकिन 11 साल बाद भी समाधान नहीं हुआ। डबल इंजन सरकार के रहते भी नहीं। आठ बार के गया टाउन विधायक और 2005 से अब तक पांच बार अलग-अलग विभागों के मंत्री रहे डॉ. प्रेम कुमार से पूछा गया तो वह भी फंस गए। बिहार चुनाव 2025 की सुगबुगाहट के बीच ‘अमर उजाला’ के पहले वर्चुअल ‘सत्ता का संग्राम’ में लाइव जुड़े डॉ. प्रेम कुमार ने आखिरकार बात को समझा और फिर चुनाव से पहले यह मु्द्दा देने के लिए आभार भी जताया। गया टाउन का यह काम क्यों नहीं हुआ? यह भी उन्होंने बताया और साथ ही इस दिशा में काम करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं और आम लोगों के सवालों का जवाब भी दिया।
