Bihar Assembly Elections 2025: Chirag Paswan Gave Election Call With Slogan Bihar First Bihari First In Gaya – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नारे से चिराग ने भरी चुनावी हुंकार, बोले बिहार By On Mar 23, 2025 0 यह भी पढ़ें सूर्य पर राहु की पंचम दृष्टि, 16 जुलाई से इन 3 राशियों के… Jul 19, 2024 Kaimur Accident: Heavy Collision Between Sand Laden Truck… May 1, 2024 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी तैयारियों का आगाज ऐतिहासिक गया जिले की धरती से किया है। बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में आयोजित विशाल जनसभा में चिराग पासवान ने जनता से सीधे संवाद करते हुए एलजेपी (आर) को मजबूत समर्थन देने की अपील की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह भी पढ़ें- Bihar:लालू ने कहा- इस बार बिहार का Cm बनेगा तेजस्वी, अपने नेता को रोटी-साग खिलाकर क्या बोल गए केदार यादव ‘अब विकास ही हमारा एजेंडा है’ सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के विकास का सपना अभी अधूरा है और उसे पूरा करने की जिम्मेदारी अब एलजेपी (आर) उठाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम बिहार को नए विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं गया एक मकसद से आया हूं- बिहार को आगे ले जाने का। यह साल महत्वपूर्ण है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार के अगले पांच वर्षों का भविष्य तय करेगा। विपक्ष की नीतियों पर साधा निशाना चिराग पासवान ने विपक्षी दलों की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमने कई बार ऐसे लोगों को सत्ता सौंपी, जिन्होंने बिहार को सिर्फ पिछड़ेपन की ओर धकेला। आज भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में गिना जाता है और इसे अब बदलना होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, ऐसे में बिहार को भी विकसित राज्यों की सूची में शामिल करने के लिए नई सोच और नई सरकार की आवश्यकता है। ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा बना रहा केन्द्रबिंदु चिराग पासवान की चुनावी रणनीति का मूल मंत्र ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ एक बार फिर से उनके भाषण में केंद्र में रहा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अब ऐसे नेताओं की जरूरत है जिनकी सोच सिर्फ वोट तक सीमित न हो, बल्कि विकास की ठोस योजनाएं लेकर आए। उन्होंने कहा कि आपकी सोच वाली सरकार बननी चाहिए, जो बिहार के हर नागरिक को सम्मान, रोजगार और बेहतर भविष्य दे सके। यह भी पढ़ें- Bihar News:रोहिणी आचार्य बोलीं- बिहार में खून की होली अनवरत जारी है, यहां अपराधी ही हुक्मरान हैं भीड़ और जोश ने बढ़ाया हौसला सभा स्थल पर उमड़ी भारी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात की तस्दीक कर रहा था कि एलजेपी (आर) की चुनावी रणनीति ने जनता का ध्यान खींचा है। फतेहपुर में जुटे जनसमूह ने चिराग पासवान के हर शब्द का तालियों से स्वागत किया, जिससे यह साफ हो गया कि पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होती जा रही है। Source link Like0 Dislike0 26358100cookie-checkBihar Assembly Elections 2025: Chirag Paswan Gave Election Call With Slogan Bihar First Bihari First In Gaya – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नारे से चिराग ने भरी चुनावी हुंकार, बोलेyes