Bihar Bhagalpur Vice-president Raised Flag On Delay Of Municipal President Now Atmosphere Has Become Heated – Amar Ujala Hindi News Live

कहलगांव नगर पंचायत में उपाध्यक्ष रेखा देवी झंडोत्तोलन करती हुई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गणतंत्र दिवस के मौके पर भागलपुर के कहलगांव नगर पंचायत कार्यालय में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली। झंडोत्तोलन के तय समय पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार के देर से पहुंचने के कारण उपाध्यक्ष रेखा देवी ने झंडा फहरा दिया। इस घटना से माहौल गरम हो गया और दोनों के बीच कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। हालांकि, बाद में गांगुली पार्क परिसर में उपाध्यक्ष की जगह पर नपं अध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया।

Comments are closed.