Bihar : Bihar Police Engaged In Tanishq Jewelery Showroom Robbery Case, Criminals Will Flee Nepal After Malda – Amar Ujala Hindi News Live

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया शहर के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुए 3.70 करोड़ की लूट के तार पश्चिम बंगाल गिरोह से जुड़े हैं। पश्चिम बंगाल से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टीम के द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आशंका है कि ये अपराधी बंगाल के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में हो सकते हैं। इसलिए नेपाल बॉर्डर को सील कर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी बिहार पुलिस की गिरफ्त में होंगे, उनके भागने के सभी रास्तों की पहचान हो चुकी है।
Trending Videos
कई चेहरों की हो चुकी है पहचान
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है। इनमें पूर्णिया पुलिस की 5 टीम और एसटीएफ की 5 टीम अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है। अलग-अलग दिशा में पुलिस काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक इस केस से जुड़े कई लीड्स भी पुलिस को मिले हैं। इस संबंध में पांच संदिग्धों को भी डिटेन किया गया है जो लोकल हैं। टेक्निकल बेसिस पर भी काफी सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर बहुत जल्द इस केस का खुलासा कर लिया जाएगा। उनके भागने के रूट को भी आईडेंटिफाई कर लिया गया है। इस क्रम में कई सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस का दवा है कि अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इनमें से कई अपराधियों की पहचान भी कर ली है और इसके आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
मालदा में छिपे होने की आशंका
इस संबंध में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल गैंग के बारे में खुलासा नहीं किया जा सकता है, लेकिन इतना तय है कि पुलिस टीम गैंग के काफी करीब हैं। जो लीड मिले हैं, इससे स्पष्ट है कि सभी अपराधी बंगाल के मालदा जिले से संबंधित हैं। एसपी ने बताया कि तनिष्क शोरूम के स्टाफ के छीने गये मोबाइल को अपराधियों ने आधे घंटे के बाद बंद कर दिया था। इस आधार पर अपराधियों के भागने के रूट का पता चला। स्टाफ के छीने गये मोबाइल को पुनः ऑन करने से पता चल रहा है कि सभी अपराधी बंगाल के मालदा जिले के इलाके में हैं। इस संबंध में मालदा के एसपी से संपर्क किया गया है।
एसटीएफ के एडीजे खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
इस घटना को लेकर बिहार एसटीएफ के एडीजी अमित राज भी पूर्णिया पहुंचे हैं। उनके स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और उनके मार्गदर्शन में कई निर्देश भी दिये जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि एसटीएफ की टीम भी इस घटना पर लगातार काम कर रही है।एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि अपराधियों के भागने का रूट क्लियर हो चुका है. उनके द्वारा रूट को फॉलो किया जा गया है।

Comments are closed.