Bihar : Bjp Party Giriraj Singh Targeted Opposition Party Terrorist Attack Pahalgam Attack Darbhanga Bihar – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News : आतंकी हमले पर गरजे गिरिराज, कहा
प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में पहलगाम में हुए आतंकवदी घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुःख जताया। वही मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओ पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकी घटना के बाद भी यहाँ कई लोगो की जुबान बंद है जो बड़े ऊँचे शब्दों में देश को ज्ञान बांटा करते थे। इस देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग चुप बैठे हैं। वही प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन पर कहा कि देश का विकास तभी होगा जब पूर्वांचल का विकास होगा और पूर्वांचल में भी मिथिला का विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास की रेखा खींची है और यह नरेंद्र मोदी का सपना नहीं बल्कि उनका विजन है।

Comments are closed.