Bihar Boy Who Went To Take Bath In River In Jamui Died After Drowning In Pit Angry People Set Two Truck Fire – Bihar News
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनार नदी के गम्हरिया घाट में शुक्रवार दोपहर बाद नहाने गए एक बालक की डूबकर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घाट में बालू उठाव के लिए गए दो ट्रैकों में आग लगा दी। जबकि एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया। साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मृत बालक की पहचान गम्हरिया निवासी जाफर अंसारी, 15 वर्ष के रूप में की गई।

Comments are closed.