Bihar Budget Session Live: Opposition Mla Protest; Bihar Vidhan Sabha Budget, Nitish Kumar Bjp Jdu Rjd Cpi Ml – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Budget Session Live:भाजपा ने कहा
11:28 AM, 10-Mar-2025
होली पर सियासी जंग
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुस्लिम भाइयों से अपील है कि जिन्हें रंग-अबीर से परहेज है वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। साल में 52 बार जुम्मा आता है लेकिन होली एक बार ही आती है। जो मुस्लिम भाई रंग अबीर को बुरा मानते हैं वह अपने घरों में ही रहें। इधर, राजद विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग सौहार्द को बिगाड़ते आए हैं। आज भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं होगा। यह लोग देश को बांटने की राजनीति करते हैं।
11:00 AM, 10-Mar-2025
Bihar Budget Session Live: भाजपा ने कहा- होली पर घर से न निकलें मुस्लिम भाई, राजद ने पलटवार करते हुए ऐसा कहा
बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज सातवें दिन है। आज तीेसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। लंच ब्रेक के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ‘बिहार विनियोग विधेयक, 2025’ सदन में पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर बहस करेंगे और अंत में इसे पास किया जाएगा। इधर, विधानसभा परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया। विपक्ष ने विधायकों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, और वह इस मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है। विपक्ष का कहना है कि राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाएं और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों पर सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

Comments are closed.