Bihar By Election: Rjd Candidate Vishwanath Yadav And Ham Candidate Deepa Manjhi Reacted After Nomination. – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Election:नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी बोले बिहार By On Oct 24, 2024 यह भी पढ़ें Punjab Roadways Bus Accident In Nangal – Amar Ujala… Sep 28, 2024 Bihar News : Patna High Court Banned Subhash Yadav To Fight… Oct 25, 2024 {“_id”:”6719f603b47d3ed16307d638″,”slug”:”bihar-by-election-rjd-candidate-vishwanath-yadav-and-ham-candidate-deepa-manjhi-reacted-after-nomination-2024-10-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Election: नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी बोले- वंशवाद से कोई दल अछूता नहीं; दीपा मांझी ने यह बातें कहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} Bihar News: इमामगंज विधानसभा से एनडीए से हम प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु और आपदा मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। दीपा मांझी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी खुद शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने गुरुवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने कहा कि इस बार राजद के शीर्ष नेताओं ने युवाओं पर भरोसा कर हमे चुनाव मैदान में उतारा है। 14 वर्षो से राजद का सेवा करते रहे हैं। वहीं वंशवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सभी पार्टियों में वंशवाद है। सभी लोग अपने परिवार के लोगों को टिकट दिया है। इसलिए राजद पर यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस वजह से राजनीति में पहचान है इमामगंज विधानसभा से एनडीए से हम प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु और आपदा मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। दीपा मांझी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी खुद शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजनीति में दीपा मांझी की एक अलग पहचान है। ऐसी बात नहीं है जीतन राम मांझी की बहु और मंत्री संतोष कुमार सन की पत्नी है इस वजह से राजनीति में पहचान है। पूर्व में जिला परिषद सदस्य रही हैं। राजनीति कोई नई बात नहीं है वहीं दीपा मांझी ने बताया कि वह राजनीति में पूर्व से रही है। जिला परिषद सदस्य रही हैं। जिला परिषद अध्यक्ष के लिए भी चुनाव लड़ी थी जिसमें वोट से हार गई थी। इसके पूर्व वह अपनी मां बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी के साथ सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही है। राजनीति कोई नई बात नहीं है। Source link Like0 Dislike0 17653700cookie-checkBihar By Election: Rjd Candidate Vishwanath Yadav And Ham Candidate Deepa Manjhi Reacted After Nomination. – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Election:नामांकन के बाद राजद प्रत्याशी बोलेyes
Comments are closed.