Bihar Bypolls: Rjd Mp Abhay Sinha Casts His Vote In By-election In Aurangabad, Says Vote To Save Democracy – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Bypolls:राजद सांसद अभय सिन्हा ने उपचुनाव में किया मतदान, कहा

राजद सांसद अभय कुमार सिन्हा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद में राजद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने बुधवार को उपचुनाव के दिन मतदान किया। बेलागंज में मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए चुनावी प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मैंने अपना मतदान कर लिया है। जो मतदाता अभी तक मतदान से वंचित हैं, उन्हें शीघ्र अपना वोट डालने के लिए आगे आना चाहिए।
अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज के मतदान में यह स्पष्ट दिख रहा है कि गया जिले की दोनों विधानसभा सीट इमामगंज और बेलागंज पर मतदाता लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उपचुनावों का हमेशा खास महत्व होता है और यह आने वाले चुनावों के लिए एक संकेत है।
उन्होंने आगे कहा कि उपचुनाव 2025 के चुनावों की दिशा तय करेंगे, जो बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और निश्चित रूप से जनता समर्थन करेगी।
अभय कुशवाहा ने यह भी कहा कि यह चुनाव आने वाली राजनीतिक दिशा को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनावों में मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी, जिनमें किसानों की हालत, महंगाई और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।

Comments are closed.