Bihar Bypolls: Santosh Suman Says Rjd Has Extremist Workers, Party Will Be Reduced To 22 Seats In 2025 – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Politics:संतोष सुमन बोले

चुनावी कार्यक्रम के दौरान मंत्री संतोष कुमार सुमन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता ओसामा शहाब के समर्थकों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने राजद समर्थकों के अनुशासनहीनता और हिंसक रवैये पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद एनडीए के नेताओं ने राजद पर तीखे हमले किए हैं। बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इस घटना की निंदा करते हुए राजद को ‘उग्र प्रवृत्ति और अनुशासनहीनता की पार्टी’ करार दिया।
‘लड़ाई-झगड़े में उलझे रहते हैं राजद कार्यकर्ता’
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सुमन ने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं में अनुशासन की कमी है और वे अक्सर लड़ाई-झगड़े में उलझे रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं की यह उग्र प्रवृत्ति कोई नई बात नहीं है। इनके कार्यक्रमों में हिंसा और मारपीट जैसी घटनाएं आम होती हैं। इसी वजह से जनता अब इन्हें नकार रही है। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनावों में राजद केवल 20 से 22 सीटों तक सिमट जाएगी। मुख्यमंत्री बनने का सपना उनके लिए केवल सपना ही रह जाएगा।
संतोष सुमन ने राजद पर ‘जंगलराज’ की मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि राजद को पहले अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुरेठा बांधने से सभ्य समाज नहीं बनता, इसके लिए शिक्षा और शांति की आवश्यकता होती है। मंत्री ने आगे कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार’ के विकास कार्यों के सामने राजद का उग्र व्यवहार जनता के सामने स्पष्ट हो गया है। 2025 के चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव के समर्थन में ओसामा शहाब एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में ओसामा ने लोगों से प्रत्याशी की किसी गलती के लिए माफी देने का अनुरोध किया। इसी बीच भीड़ से एक युवक ने विरोध करते हुए कहा कि प्रत्याशी माफी के लायक नहीं हैं। इसके बाद राजद समर्थकों ने उस युवक को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। भीड़ ने उसे दौड़ाते हुए मारना शुरू कर दिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बचाकर पास के एक दुकान में सुरक्षित पहुंचाया। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजद को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार में उपचुनाव का माहौल गरमाया
बिहार के चार विधानसभा सीटों, जिसमें गया जिले की बेलागंज और इमामगंज भी शामिल हैं। इन पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव में दोनों दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी सभाएं और जनसंपर्क अभियान तेज हो गए हैं। राजद समर्थकों द्वारा की गई मारपीट और उस पर एनडीए नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं ने इस चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है।

Comments are closed.