Bihar Cabinet: Cm Nitish Kumar Approved 31 Agendas, News Of Work For Municipal Staff And Players – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बुधवार को हुए कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। उनमें सबसे प्रमुख यह है कि उन्होंने पटना सदर अंचल को विभाजित करने का निर्णय लिया है। अब पटना सदर में कुल कुल चार अंचल होंगे। उनमें पटना सदर, पाटलिपुत्र, पटना सिटी और दीदारगंज को शामिल किया गया है। नीतीश कुमार ने अब यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कौन हल्का किस अंचल का हिस्सा होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय के तहत इन चार अंचल को सृजित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति हो गई है।
जानिये अब किस प्रखंड क्षेत्र में हैं आप
पटना सदर अंचल में कंकड़बाग, बांकीपुर, राजापुर और मीठापुर हल्का को लिया गया है। इसमें कंकड़बाग, कोतवाली, सचिवालय थाना, जक्कनपुर, श्री कृष्णा पुरी, पत्रकार नगर, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान, पीरबहोर और कदम कुआं को शामिल किया गया है। पाटलिपुत्र अंचल में दीघा, चितकोहरा और शेखपुरा हल्का को शामिल किया गया है। पाटलिपुत्र अंचल में पाटलिपुत्र, दीघा, शास्त्री नगर, राजीव नगर, गर्दनीबाग और हवाई अड्डा को शामिल किया गया है। पटना सिटी अंचल में अजीमाबाद, सैदपुर, किलेदारी, और कुम्हरार हल्का को लिया गया है। पटना सिटी अंचल में अगम कुआं, खाजेकला चौक, मालसलामी, सुल्तानगंज, बहादुरपुर, मेहंदीगंज और आलमगंज पुलिस थाना को रखा गया है। वहीं दीदारगंज अंचल में फतेहपुर, रानीपुर, मरची, नगला, सोनावां, सबलपुर, महुली और पुनाडीह हल्का को लिया गया है। इसके अंतर्गत अब बाईपास, दीदारगंज और नदी थाना होंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति (संशोधन) नियमावली, 2024 के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई।

Comments are closed.