Bihar: Case Against Dto, Programmer, Clerk, Data Operator For Making Fake Driving Licenses; Darbhanga News – Amar Ujala Hindi News Live

ड्राइविंग लाइसेंस की सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा परिवहन कार्यालय से फर्जी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाने के मामले में परिवहन विभाग के सचिव ने दरभंगा के डीएम राजीव रौशन को कार्रवाई का निर्देश दिया है। कहा है कि फर्जीवाड़ा करने वाले तत्कालीन डीटीओ शशि शेखरण और प्रभारी लिपिक कुमार गौरव के खिलाफ प्रपत्र ‘क ‘ गठित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। जबकि इसी मामले में तत्कालीन डाटा ऑपरेटर रूपेश कुमार और प्रोग्रामर विक्रमजीत प्रताप की सेवा बेल्ट्रोन को वापस करने का निर्देश दिया है।

Comments are closed.