Bihar: Children Of A School In Patna Gave A Big Message To The Society; Children’s Performance, Environment – Amar Ujala Hindi News Live

प्रस्तुति देते मासूम बच्चे।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी, सामंजस्य और आपसी जुड़ाव जैसे गंभीर विषयों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इन बच्चों की जमकर तारीफ की और इन्हें देश का भविष्य बताया। पटना के संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने ‘एक पृथ्वी-एक परिवार’ थीम पर मॉन्टेसरी कॉन्सर्ट में गुरुवार शाम यह प्रस्तुति दी। इस आयोजन में छात्रों, परिवारों और शिक्षकों ने पर्यावरणीय स्थिरता और एक वैश्विक परिवार की अवधारणा का जश्न मनाया।

Comments are closed.