Bihar: Chirag Paswan Party Distanced From Nda In Vaishali: Press Conference On Caste Census, Ljp Ramvilas – Amar Ujala Hindi News Live
जातीय गणना पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना क्रेडिट लेने में लगी हुई है। पार्टी के आला कमान ने हर जिले में प्रवक्ता एवं पार्टी के नेताओं को भेज कर प्रेस कांफ्रेंस करने का आदेश आला कमान दिया है। इसी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर दो तस्वीर वैशाली जिले से सामने आई। पहली तस्वीर में सभी एनडीए के घटक दल के प्रमुख नेता दिख रहे हैं। इनलोगों ने सर्किट हाउस में साथ मिलकर प्रेस वार्ता की। इसमें भाजपा, जदयू, हम, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ताओं ने जातीय गणना को लेकर अपनी उपस्थिति एवं अपनी उपलब्धि गिनाई। इसमें चिराग पासवान की पार्टी के एक भी नेता नहीं दिखे।

Comments are closed.