Bihar: Clerk Was Exploiting Education Department Official, Assaulted: Sheikhupura, Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :’13 साल से यौन शोषण कर रहा क्लर्क’
शिक्षा विभाग की एक पदाधिकारी ने स्थापना शाखा के लिपिक कमाल अशरफ पर 13 साल तक यौन शोषण, धर्मांतरण के लिए प्रताड़ना और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सूर्यगढ़ा थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि पांच जुलाई 2012 को कमाल अशरफ ने खुद को सुमित कुमार बताकर शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले गया। उस समय उसकी उम्र 16 साल थी।
