Bihar Crime: Criminals Who Came To Rob Csp In Samastipur Shot Two People, Both Died – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर टभका गांव में रविवार दोपहर सीएसपी लूटने आए बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के अंधैल गांव निवासी अजय यादव और विभूतिपुर के ही सकरा गांव निवासी सुशीला देवी के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। एक बाइक से तीन हथियारबंद बदमाश आए थे। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए।
घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाश पहुंचे थे। उन लोगों ने त्रिमूर्ति डेयरी और सीएसपी के मालिक रजनीश कुमार पर पीछे से आकर पिस्तौल सटा दी। फिर गल्ले की चाभी मांगकर उसमें रखे लगभग 30 से 40 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग रहे थे। तभी सीएसपी में मौजूद महिला ग्राहक सुशीला देवी के शोर मचाने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, भागने के दौरान डेयरी के कर्मी द्वारा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई तो बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने उसके सीने में गोली दाग दी। घटना के बाद जुटे लोगों ने डेयरी कर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद एक ही बाइक पर सवार तीनों बदमाश बेगूसराय की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप समेत पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। पुलिस पदाधिकारी द्वारा सीएसपी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही अपराधियों की भागने की दिशा में पुलिस की एक टीम को भेजा गया है।

Comments are closed.