Bihar Crime: Minor Gang-raped In Saharsa And Taken Around In Car, One Accused Arrested; Scorpio Also Seized – Amar Ujala Hindi News Live

सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा के सदर थानाक्षेत्र के कहरा कुटी के पास कार में एक नाबालिग से दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिस स्कॉर्पियो में घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में संलिप्त आरोपी को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बीते 14 सितंबर की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने 16 सितंबर को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था।
एसडीपीओ ने बताया कि 16 सितंबर को थानाध्यक्ष सदर को क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिली थी। पीड़िता का आवेदन मिलते ही सदर थाना में कांड दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। पीड़िता का तुरंत मेडिकल कराया गया, मेडिकल रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। जांचकर्ता द्वारा किसी भी प्रकार की विजिबल इंजरी नहीं होने की बात बताई गई है।
उन्होंने बताया कि घटित घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जिसे छिपाकर रखा गया था, उसे बरामद किया गया है। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा बरामद स्कॉर्पियो से सबूत जुटाने के लिए एफएसएल और डॉग स्कॉड की टीम को बुलाया गया। साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पीड़िता और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। पीड़िता को बहला-फुसला कर गलत काम करने की बात सामने आई है। प्रथम दृट्ष्या गन प्वाइंट की बात की पुष्टि नहीं हुई है। स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सभी शामिल आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।

Comments are closed.