Bihar Crime: Rs 2 Lakh Looted From Csp In Broad Daylight In Motihari, Rs 30 Thousand Snatched From A Woman Too – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुट गई है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी के केसरिया थानाक्षेत्र में एक लूट और एक छिनैती की घटना दिनदहाड़े घट गई। इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थानाक्षेत्र के महमदपुर गांव में स्थित सीएसपी से अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर दो लाख रुपये लूट लिए। सूचना पाकर चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष उदय कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गया।
जानकारी के मुताबिक, महमदपुर गांव में सेंट्रल बैंक का सीएसपी संचालित होता है, जिसके संचालक रंजीत कुमार हैं। रंजीत कुमार सुबह साढ़े दस बजे के करीब ज्यों ही सीएसपी का शटर खोलकर अंदर घुसे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधी भी पहुंच गए। फिर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दो लाख रुपये लूट लिए और खजुरिया की ओर निकल गए।
दूसरी वारदात बैंक ऑफ इंडिया के सामने घटी। जहां शांति देवी नामक महिला बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर जैसे ही बैठी, उसी वक्त एक महिला ने उसके रुपये उड़ा लिए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Comments are closed.