Bihar Crime Youth Was First Beaten Up And Then Burnt Alive By Sprinkling Petrol In Nawada – Amar Ujala Hindi News Live

घटना स्थल पर परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा जिले में कौआकोल-झारखंड की सीमा पर जंगल में एक युवक को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड की सीमा पर कौआकोल थाना क्षेत्र और झारखंड के सीमावर्ती झरनमां जंगल में बुधवार को पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। मृत युवक की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार साव (30) वर्ष के रूप में की गई है। घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है।
बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीगदर में हो रहे तालाब के निर्माण में डूमरझारा निवासी सोमर साव का ट्रैक्टर मिट्टी ढोने का काम करता है। बुधवार को मुकेश अपने भाई छोटू साव के साथ बाइक पर डीजल लेकर ट्रैक्टर में डालने के लिए जा रहा था। इसी बीच झरनमां के पास पूर्व से घात लगाए बैठे पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने बाइक को रोक कर मुकेश को उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। तथा बाइक तथा उसके उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
इसी बीच मौका पाकर बाइक पर साथ में रहे मुकेश का भाई छोटू किसी तरह वहां से भाग निकला और घटना की जानकारी घर वालों को दी। जब तक घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को मोबाइल पर दी। कौआकोल पुलिस यह कहकर अपना काम खत्म कर लिया कि मामला झारखंड का है। इसलिए प्राथमिकी वहां की पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन गांवा, लोकाय तथा घुठिया की पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहां की पुलिस ने भी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की सीमा में है।
प्राथमिकी दर्ज कौआकोल पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन कौआकोल थाना पहुंचे और घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। कौआकोल पुलिस फिर उसे यही कहकर लौटा दिया कि मामला झारखंड का है। इसलिए मुझे प्राथमिकी दर्ज करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। इस प्रकार मृतक के परिजन शव को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कौआकोल, लोकाय तथा घुठिया थाने का चक्कर काटने के लिए विवश हो रहे हैं।
दोनों राज्यों की पुलिस कर रही टाल मटोल
इधर नवादा ,जमुई और झारखंड तीनों जिला की पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। इस मामले पर पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह घटना बिहार के नवादा में हुई है या जमुई के लोकाई थाना क्षेत्र में हुई है या झारखंड में इसकी जांच चल रही है। वहीं, इस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना स्थल से खाली शराब की कुछ बोतलें देखी गई है। इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। आखिरकार किस कारण से बाइक सवार युवक की पिटाई और आग के हवाले किया गया। इसकी जांच की जा रही है। मामले की गहराई से जांच के बाद ही इस हत्या के मामले से पर्दा उठेगा। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजन और पत्नी किरण देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Comments are closed.