Bihar Criminal Shoots Minor On Charges Of Harassing Another Man Girlfriend Chaos Ensues After Incident – Amar Ujala Hindi News Live

घायल का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले में हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत नगर रोड संख्या-4 के पास अपराधियों ने एक किशोर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल किशोर का इलाज किया जा रहा है। घायल किशोर की पहचान राजपूत नगर रोड संख्या चार निवासी धर्मेंद्र पासवान के 17 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताया गया है।
वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले कि जांच पड़ताल करने में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को देखने में लगी हुई है तो पुलिस पकड़ने के लिए आरोपी को छापेमारी करने में लगी हुई है। बताया गया कि पासवान चौक के रहने वाले आरोपी के गर्लफ्रेंड को छेड़ने का आरोप लगाया, गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। नाबालिग के पैर में गोली लगी है। इसके इलाज करने में डॉक्टर जुटे हुए हैं।
इस संबंध में घायल विक्की ने बताया कि हम लोग राजपूत नगर रोड नंबर-4 के पास बैठे थे। तभी बाइक सवार होकर अपराधी आया और कहा कि तुम मेरे गर्लफ्रेंड को छेड़ते हो तो हमने कहा कि हम नहीं छेड़ते हैं। इस बात पर वह पिस्तौल निकाल कर हम पर गोली चल दिया। तीन गोली चलाया था, एक गोली मेरे दाहिने पैर के एड़ी के पास लगा है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि राजपूत नगर रोड संख्या-4 के पास एक किशोर को गोली मारी गई है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।

Comments are closed.