Bihar: Dead Body Of 16 Year Old Girl Found, Police Is Investigating From Angle Of Honor Killing And Suicide. – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गया जिले से 16 वर्षीय युवती की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रही है। जिस तरह से मौत की खबर मिल रही है। वैसे स्थिति में इसे ऑनर किलिंग से जोड़ कर देख रहे है। हालांकि, स्थानीय पुलिस वारदात की सूचना पर घटना स्थल पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही युवती की मौत की सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। यह पूरा मामला जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के नघरी गांव की घटना है। मृत युवती की पहचान नघरी गांव के रहने वाले नागेन्द्र चौधरी की 16 वर्षीय रिया कुमारी के रूप में हुई है।
इधर, वारदात के बाद मैगरा थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। लोगों द्वारा बताया गया कि वारदात के वक्त घर पर ही दादी और पोती थी। मृत युवती की दादी ने बताया कि उसकी पोती रिया ने खुद को गले में अपने दुपट्टे से गला घोटकर आत्महत्या कर ली है।
वहीं घटना के संबंध में मृतका के दादी मालती देवी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे उनकी पोती रिया खाना खिलाई थी। इसके बाद कुछ काम से खेत चली गई। जब वह पुनः घर लौटी तो देखी की उनकी पोती घर में मुंह के बल गिरी हुई है। उसके गले में दुपट्टे का फंदा है। वहीं घर के बगल में बास का सीढ़ी लगा हुआ था। उन्होंने कि उसकी पोती की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह बचपन से ही दिमाग से कमजोर बच्ची थी। दादी ने कहा पोती खुद से गला घोटकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि रिया का पिता दिल्ली में मजदूरी करने गया हुआ है। वारदात से पहले रिया की मां दो बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। जब बेटी की मौत की खबर लगी तो मृतिका कि मां घर आई। वहीं वारदात के समय मृतिका की छोटी बहन आंगनवाड़ी पढ़ने गई हुई थी। हालांकि गांव वालों के लोगों कहना है कि बच्ची मैट्रिक क्लास की छात्रा थी। वह पढ़ने में ठीक-ठाक थी। वैसा भी वह पागल नहीं थी कि वह खुद गला घोंट लेगी। रिया काफी कुशल व्यवहार की लड़की थी, उसकी आचरण भी ठीक-ठाक था। इस घटना से गांव वालें के लोग भी आहत है। उक्त वारदात के पीछे आस-पास के ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहे है। वहीं इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है। घटना के समय दादी पोती घर पर थी।
दादी के अनुसार, उनकी पोती ने खुद को अपने दुपट्टे से गला घोट कर आत्महत्या कर ली है। उनका कहना है कि घटना वाले स्थान से वैसा कोई ठोस सबूत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है, ताकि पता चल सके की मृतका ने खुद से आत्महत्या किया है। उन्होंने कहा कि इस वारदात के पीछे पुलिस ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा रही है। इसके साथ ही हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस बारीकियों से जांच कर रही है।

Comments are closed.