Bihar: Dead Body Of A Cook Found In The Hostel Of A Government Institute In Gopalganj, Suicide; Fsl – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के थावे स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हॉस्टल में खाना बनानेवाली रसोइया की पंखे से झूलती हुई लाश मिली है। मृत रसाेइसा की पहचान राधिका कुमारी के रूप में हुई। वह जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मौजे गांव निवासी दिवंगत अमरजीत राम की 18 वर्षीय पुत्री थी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

Comments are closed.