Bihar: Dead Body Of Sho Found Hanging From Noose In Police Station Premises In Sitamarhi; Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Police:थाना परिसर में फंदे से झूलता मिला थानेदार का शव; पुलिस बोली
2009 बैच के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने सीतामढ़ी पुलिस बल में इसी साल फरवरी में योगदान दिया था।योगदान करने के बाद से ही कुंदन को बैरगनिया थानाध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई थी। तब से वह लगातार बैरगनिया थाना में कार्यरत थे।

Comments are closed.