Bihar: Dead Body Of Youth Found In Patna, Video Made Before Death: False Case, Depression: Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:गंगा किनारे मिला युवक का शव, मौत से पहले वीडियो में बोला

क्राइम पेट्रोल देखकर पूर्व चालक ने मालिक के बाथरूम में लगाया था स्पाई कैमरा
विस्तार
पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सीता घाट (गंगा तट) से एक युवक का शव बरामद हुआ है। चेहरे और शरीर पर मिट्टी लगे हुए थे। शव दिखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। मृत युवक की पहचान पहचान लाल इमली फाटक निवासी भूषण रजक उर्फ अंकेश कुमार के रूप (32) में हुई है। परिजनों का कहना है कि भूषण 23 फरवरी से गायब था। आशंका है कि उसने आत्महत्या कर ली है।

Comments are closed.