Bihar: Deputy Cm Samrat Reached Shraddha Ceremony Of Vip Chief Mukesh Sahni’s Father, Tejashwi Yadav News – Amar Ujala Hindi News Live

हेलिकॉप्टर से बिरौल पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दरभंगा के बिरौल पहुंच गए। सम्राट चौधरी पटना से हेलिकॉप्टर द्वारा सीधे बिरौल पहुंचे।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि उनके हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलिपैड की व्यवस्था खोड़ागाछी मैदान में कई गई थी। वहां से वह चार चक्का वाहन से अफजला गांव स्थित सहनी के घर पहुंचे। जहां मुकेश सहनी से मिलकर उन्होंने सांत्वना दी और उनके पिता की तस्वीर पर पुष्पांजलि की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और जीवेश मिश्रा मौजूद रहे। सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए।
‘दुःख के समय परिवार के हैं साथ’
मुकेश साहनी के घर से निकलने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस दुःख के समय हम परिवार के साथ हैं।
गौरतलब है कि कि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या 15 जुलाई की देर रात तेज धार हथियार से कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि पैसे के लेनदेन की वजह से जीतन सहनी की निर्मम हत्या हुई है। वहीं, इस कांड में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments are closed.