Bihar Election 2025: Election Commission Team Reached Patna, Election, Special Intensive Revision 2025 Patna – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार विधानस चुनाव में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए चुनाव आयोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी क्रम में चुनाव आयोग की नौ सदस्यीय टीम पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग की टीम का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समेत बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव की तैयारी, बूथ मैनेजमेंट, वोटर लिस्ट, ईवीएम समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि यह टीम बिहार में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंची है। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर वरिष्ठ उपनिर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय टीम द्वारा बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल एवं उनके कार्यालय के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

Comments are closed.