Bihar Election: First Phase Of Voting In 1550 Pacs Of Bihar Today, State Election Authority, Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

चुनाव अपडेट्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में आज पैक्स चुनाव हो रहा है। 6286 पैक्सों में चुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ। यह शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। यह पांच चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में 38 जिलों के 137 प्रखंड के 1550 पैक्सों के लिए वोटिंग हो रही है। इनमें सबसे अधिक पटना जिले के आठ प्रखंडों के 78 पैक्स में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में सबसे कम तीन प्रखंड के 13 पैक्स चुनाव के लिए मतदान हो रहे। पटना में सुबह नौ बजे तक नौ प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Comments are closed.