Bihar Election: Voting In Four Districts For Tirhut Graduate By-election, Enthusiasm Visible Among Voters. – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Dec 5, 2024 यह भी पढ़ें कभी नहीं सूखेगा मनी प्लांट, घर पर उगाने के लिए इस तरीके का… Jan 30, 2025 Delhi: Prashant Vihar Govt School Involved In Corruption,… Sep 12, 2024 1 of 4 मतदान के बाद उत्साहित दिखे दंपती। – फोटो : अमर उजाला बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर के मतदान शुरू हो चुका है। सुबह आठ बजे से मतदान केंद्रों पर अलग अलग मतदान केंद्र पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में मतदान चल रहा है। चारों जिले में कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ हैं। सीतामढ़ी में 56, वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2 of 4 कतार में खड़े मतदाता। – फोटो : अमर उजाला मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मतदाताओं की संख्या भी करीब एक लाख 54 हजार से अधिक है। कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतार है तो कुछ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। धूप निकलने के साथ मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। इस दौरान में बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुत्ति किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है। 3 of 4 वोटरों का मिलान करते मतदानकर्मी। – फोटो : अमर उजाला अब कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इस बार मैदान में कुल 18 उम्मीदवार थे। इनमें से एक उम्मीदवार की मौत हो गई। अब कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें एनडीए समर्थित अभिषेक झा, राजद प्रत्याशी से गोपी किशन और जनसुराज से डाॅ. विनायक गौतम समेत 15 निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी किस्मत आजमा रहे। 4 of 4 तिरहुत स्नातक उपचुनाव। – फोटो : अमर उजाला नौ दिसंबर को होगी मतगणना गुरुवार शाम 4.30 बजे तक मतदान चलेगा। मतदान के बाद नौ दिसंबर को एमआईटी कॉलेज मुजफ्फरपुर में मतगणना होगी। वही मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटी को एमआइटी में ही जमा किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। Source link Like0 Dislike0 20089500cookie-checkBihar Election: Voting In Four Districts For Tirhut Graduate By-election, Enthusiasm Visible Among Voters. – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.