Bihar Exam: Many Revelations In Bpsc 70th Pt Result: Negative, Questions, Bpsc Paper, Data, Bpsc Exam – Amar Ujala Hindi News Live

प्रेस वार्ता के दौरान बीपीएससी के अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें कुल 21583 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया है। आज आयोग ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। आयोग ने परीक्षा परिणाम को परिणाम को लेकर जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले हैं। आयोग ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की पीटी के प्रश्नों को लेकर काफी मजाक उड़ाया गया। कई लोगों ने इसके स्तर पर भी सवाल उठाया। लेकिन परिणाम जब सामने आया तो हमलोग भी हैरान रह गए। इस परीक्षा में 120 नंबर लाने वाला मात्र एक अभ्यर्थी है। यानी तीन लाख 28 हजार में केवल एक ऐसा अभ्यर्थी है, जिसे 120 नंबर प्राप्त हुआ। इतना ही 1409 अभ्यर्थियों का नंबर निगेटिव है। यानी इनका नंबर माइनस में आया है। इसके अलावा 4001 अभ्यर्थियों ने तो अपना रोल नबर तक नहीं भरा है। वहीं विष्णु पद मंदिर से जुड़े सवाल पर डेढ़ लाख, श्रेयसी सिंह वाले सवाल पर एक लाख 70 और हरमंदिर साहिब से जुड़े सवाल पर 50503 अभ्यर्थियों ने गलत जवाब दिया।

Comments are closed.