Bihar Feat Of Divorced Muslim Youth In Purnia Changed His Name And Married Hindu Girl Four Marriages Revealed – Amar Ujala Hindi News Live

जियारुल से शंकर यादव बना युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में मोहम्मद जियारुल से शंकर यादव बनकर युवक ने हिंदू लड़की से शादी रचा ली। युवक पहले ही दो पत्नियों को तलाक दे चुका है। फिर भी उसने अपना नाम बदलकर हिंदू लड़कियों से शादी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि आरोपी जियारुल डगुरूआ थाने का रहने वाला है और उसने अपना नाम शंकर यादव पिता पंकज यादव रख लिया था। उसने गुलाबबाग की एक महिला के साथ कुछ महीने पहले शादी की थी। लेकिन जब महिला को पता चला कि शंकर यादव हिंदू नहीं है, बल्कि मुस्लिम है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
चार शादियों का खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले से ही चार शादी की हुई है, जिसमें से दो पत्नियों को उसने तलाक दे दिया है। फिर भी उसने अपना नाम बदलकर हिंदू महिला से शादी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि आरोपी मो. जियारुल अपना नाम शंकर यादव पिता पंकज यादव आधारकार्ड में बना लिया था, जिसके आधार पर उसने गुलाबबाग की एक महिला के साथ कुछ महीने पूर्व शादी कर उसके साथ रहने लगा था। जब महिला को पता चला कि शंकर यादव हिंदू नहीं है, बल्कि मुस्लिम है और उसे धोखा देने के लिए अपना नाम शंकर यादव रख लिया है तो उसने सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने जब जांच की तो मामला सही पाया गया। नाम बदलकर हिंदू महिला से शादी करने के आरोप में आरोपी मो. जियारुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी चार शादी किया है, जिसमें दो को तलाक दे चुका है और दो पत्नी वर्तमान में हैं।

Comments are closed.