Bihar Festival 2025: Unique Glimpse Of Bihar’s Rich Art Culture And Tradition Will Be Seen In Delhi Bihar Day – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी दिल्ली में बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक कलाओं और विविध हस्तशिल्प की अनूठी झलक प्रस्तुत करने के लिए ‘बिहार उत्सव 2025’ का भव्य आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली हाट, आईएनए में किया जा रहा है। यह उत्सव न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि बिहार के कारीगरों, बुनकरों और शिल्पकारों के लिए एक मंच है, जहां वे अपने पारंपरिक हुनर को देश-दुनिया के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।
