Bihar Fir Lodged Against Constable Who Demanded Three Lakhs For Releasing Liquor Smuggler Another Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

तीन लाख मांगने वाले सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा जिले में शराब तस्कर को शराब के साथ पहले गिरफ्तारी और फिर तीन लाख रुपये मांग और दो लाख पर मामला फिक्स कर पैसा लेने के मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी नगर थाना में तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। एसएसपी के निर्देश पर विश्विद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मामला 22 अक्तूबर की शाम का है। जब नगर थाना के एसआई एकराम खान को किसी सिपाही नीरज कुमार ने फोन कर सूचना दिया कि सिपाही निशांत रंजन के सहयोग से नाका नंबर-2 के पास अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति पकड़ा गया है, जिसके पास से 2.190 लीटर शराब पकड़ा गया है। जबकि शराब पकड़े जाने का स्थान विश्विद्यालय थाना में आता है, जिस कारण आरोपी सहित जब्त शराब के साथ विश्विद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। लेकिन गिरफ्तारी के बाद थाना लाने के क्रम गिरफ्तार आरोपी ने अपने फुफेरे भाई वीडियो कुमार को फोन करके बताया कि उसको छोड़ने के लिए पुलिस तीन लाख रुपये की मांग कर रही है।
इस दौरान काफी वाद विवाद के बाद मामला दो लाख पर तय हुआ और पैसा लेकर उसे नाका नम्बर- 5 के पास आने को कहा गया। इस बात की पुष्टि के लिए एसएसपी सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को लगाया गया। इस दौरान नाका नम्बर-5 के रुपये देने आए रमन कुमार नाम के व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर विश्विद्यालय थाना में दो सिपाही सहित पैसा देने आए युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस संबंध में डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि 22 अक्तूबर की शाम को गश्ती के दौरान नाका नम्बर दो के पास शराब के एक युवक को पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपने फुफेरे भाई वीडियो कुमार को फोन करके बताया कि उसे छोड़ने के लिए पुलिस के द्वारा रुपये मांगे जा रहे हैं, जिसकी जांच की गई। मामला सही पाए जाने पर पुलिस को रुपये देने आए युवक रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दोनों सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.