Bihar: Fir Lodged Against Six Bihar Police And Sho Demanded Bribe Implicating False Liquor Case Khagaria Bihar – Amar Ujala Hindi News Live
खगड़िया के अलौली प्रखंड स्थित बहादुरपुर थाना के एसएचओ और अन्य 5 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनके विरुद्ध अब विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर खगड़िया एसपी राकेश कुमार के द्वारा की गई है।
