Bihar: Five Arrested In Surabhi Raj Murder Case: Hospital Staff: Love Affair, Husband Suspect, Patna Police – Amar Ujala Hindi News Live
पटना के एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज के हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने इस मामले में सुरभि के पति और अस्पताल में काम करने वाली महिला स्टाफ सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुरभि राज की हत्या की जांच के सिलसिले में की गई है, जो पिछले दिनों रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी।
