Bihar Five Criminals Of Cyber Gang Arrested In Nawada Used To Cheat In Name Of Providing Cheap Loans Franchise – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवादा जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां साइबर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक साथ पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग एक बगीचे में बैठकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए बताया कि नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है। इसमें साइबर पोर्टल से मिली शिकायतों को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा साइबर अपराधियों की डिटेल उपलब्ध कराया है, जिसके बाद साइबर थाना की पुलिस ने तकनीक और गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई किया है। उन्होंने बताया कि साइबर ठग इस्लामिक फाइनेंस बैंक से सस्ते दर पर लोन, वीडियो और डोमिनोज का फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश के विभिन्न राज्य के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
साइबर थाने की पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव से सटे एक बगीचे की घेराबंदी कर एक साथ पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से मोबाइल डेटा बरामद हुआ है। ये सभी काफी चालक हो गए हैं, अब ये सभी केवल एक दिन का डेटा रखते थे और उनको फोन करने के बाद मिटा देते थे। परन्तु इनके पास डेटा शीट का कॉपी बरामद हुआ, जिसका ये सभी प्रयोग करते थे। पहले ये लोगों को फोन करते हैं और उन्हें नकली कागजात बनाकर भेजते हैं। ये पहले प्रोसेसिंग चार्ज के रूप 1,750 रुपये की मांग करते थे। उसके बाद अन्य तरीके से पैसे की मांग करते है। फ्रेंचाइची देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस के तौर दो से तीन लाख रुपये की मांग करते हैं। उसके नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट एवं अन्य प्रोसेस के नाम पर पांच से छह लाख रुपये की मांग करते हैं।
साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी के क्रम में साइबर अपराधियों के पास से 16 एंड्राइड मोबाइल, चार पन्ने का कस्टमर डेटा शीट, चार आधार कार्ड, चार वोटर कार्ड, चार पैन कार्ड, चार विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड और मोबाइल नंबर नाम ई-मेल राज्य इत्यादि लिखा हुआ दो कॉपी को बरामद किया है, जिसका उपयोग साइबर अपराधी करते थे। साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधी नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के केदार प्रसाद का पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ बबलू, नरेश प्रसाद का पुत्र पवन कुमार, बबलू कुमार का पुत्र शशिकांत कुमार है। नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के खंदक मोहल्ले का निवासी शैलेंद्र कुमार का पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ गुड्डू और दीप नगर थाना क्षेत्र के देवी सराय मोहल्ले का निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र रवि कुमार शामिल है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही मौके से कई साइबर अपराधी भाग निकलने में सफल हुए। पुलिस अन्य साइबर ठगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Comments are closed.