Bihar Gas Cylinder Blast In Transport Truck Accident Injured Report News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 5, 2025 0 बिहार के बेतिया मे ट्रांसपोर्ट के ट्रक में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से ट्रक में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है। घटना जिले के शुक्रवार की रात आलोक भारती स्कूल के पास की है। बताया जाता है कि मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के ट्रक में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में ट्रक में भीषण आग लग गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं हालांकि, ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। वहीं घटना के बाद घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ट्रक को आग की लपटों में घिरा देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक वाहन सड़क किनारे खड़ा कर खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक में रखे ट्रांसपोर्ट के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। पढ़ें: रात में दोस्तों संग पार्टी के बाद युवक का शव गड्ढे में मिला, परिजनों ने पुलिस को खदेड़ा; हत्या की आशंका इस बीच एक छोटा गैस सिलेंडर फटने से आग और भी तेजी से फैल गई। इधर अग्निशमन पदाधिकारी गणेश विद्यार्थी ने बताया कि ट्रक में ट्रांसपोर्ट का बहुमूल्य सामान लदा हुआ था। आग से ट्रक पूरी तरह जल गया और उसमें रखे लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक में आग लगना महज दुर्घटना थी या लापरवाही का नतीजा। पुलिस मामलें की जांच पड़ताल गहनता से कर रही है। यह भी पढ़ें Haryana Cet Be Held After Board Exams, Commission And… Jan 24, 2025 Faisal Murder: Killed By Cutting His Neck, Cut His Body Into… Feb 27, 2025 Source link Like0 Dislike0 25174800cookie-checkBihar Gas Cylinder Blast In Transport Truck Accident Injured Report News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes