Bihar Gaya Patwa Toli Shines Jee Mains 2025 More Than 40 Students Are Successful Know Village Became Iitians – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार के गया जिले में स्थित पटवा टोली गांव के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेस-2 में फिर जलवा बिखेरा है। 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है। गया शहर मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर पटना टोली गांव बुनकरों की बस्ती है। लेकिन अब भी इस गांव को इंजीनियरों के गढ़ के रूप में लोग जानते हैं। क्योंकि इस गांव से हर साल बच्चे इंजीनियर बनते हैं। इस बार भी जेईई मेंस-2 के रिजल्ट में भी में पटवा टोली गांव के छात्रों का दबदबा कायम है।

Comments are closed.