Bihar Giriraj Singh Is Not Accepting Democracy That Is Why He Is Taking Out Hindu Jagran Yatra Mp Anand Mohan – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Oct 18, 2024 यह भी पढ़ें Champions Trophy 2025 All Squads: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन… Jan 13, 2025 राहा ने भाइयों तैमूर-जेह संग ऐसे सेलिब्रेट किया गणेश… Sep 15, 2024 {“_id”:”67112820b8a2ec90c50cf67a”,”slug”:”bihar-giriraj-singh-is-not-accepting-democracy-that-is-why-he-is-taking-out-hindu-jagran-yatra-mp-anand-mohan-2024-10-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: ‘गिरिराज सिंह लोकतंत्र को नहीं मान रहे, इसलिए निकाल रहे हिंदू जागरण यात्रा,’ पूर्व MP आनंद मोहन का बयान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 17 Oct 2024 08:37 PM IST गिरिराज सिंह लोकतंत्र को नहीं मान रहे हैं, इसलिए वे हिंदू जागरण यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा पर रोक लगाई जानी चाहिए। बता दें, यह बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कही। पूर्व सांसद आनंद मोहन – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर हिंदूवादी नेता गिरिराज सिंह के हिंदू जागरण यात्रा पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, उनकी यह यात्रा आपसी सौहार्द को खराब करने वाला है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज के द्वारा हिंदुओं को एकजुट करने को लेकर हिंदू जागरण यात्रा निकाला जा रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान देते हुए कहा, अगर हिंदुओं को एक करना हो और हिंदू जागरण यात्रा निकालनी हो तो निकालें और एक करें। किंतु किसी दूसरे समुदाय के मोहल्ले से होकर क्यों निकाल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जब शपथ लिए थे तो क्या किसी धर्म विशेष को ही बढ़ावा देने के लिए थे। वो ऐसे में उन्हें इस पर विचार करने चाहिए और इस तरह की यात्रा कुछ और नहीं, बल्कि समुदाय विशेष के नाम पर लोगों के बीच आपसी वैमनस्यता को पैदा करने वाला है। इस दौरान में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा, गिरिराज सिंह का यह कदम बिल्कुल भी देश की गणराज्य और लोकतांत्रिक व्यवस्था को आघात पहुंचाने वाला है। ऐसे जागरण यात्रा से दो समुदाय में विवाद बढ़ता है और तनाव भी इसके कारण दंगा बढ़ सकता है। राज्य सरकार को इस दिशा में कार्य करते हुए इस तरह की हिंदू जागरण यात्रा पर रोक लगा देनी चाहिए। Source link Like0 Dislike0 17241700cookie-checkBihar Giriraj Singh Is Not Accepting Democracy That Is Why He Is Taking Out Hindu Jagran Yatra Mp Anand Mohan – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.