Bihar Government’s Historic Step In Civil Aviation Sector, Six Airports Will Be Developed – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 30, 2025 बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में बिहार सरकार और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच छह हवाईअड्डों के विकास हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की उपस्थिति में यह करार संपन्न हुआ। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस समझौते के तहत बिहार सरकार के स्वामित्व वाले पांच हवाईअड्डे — बीरपुर, वाल्मीकिनगर, सहारसा, मधुबनी और मुंगेर — तथा AAI के स्वामित्व वाला मुजफ्फरपुर हवाईअड्डा ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत विकसित किए जाएंगे। नागर विमानन मंत्रालय ने प्रत्येक हवाईअड्डे के लिए ₹25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इससे पहले बिहार सरकार ने इन सभी छह हवाईअड्डों के लिए पूर्व-अव्यवहार्यता अध्ययन (Pre-Feasibility Study) करवाया था और राज्य मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात यह समझौता हुआ है। यह भी पढ़ें: अचानक तेज बहाव में बहने लगी लड़कियां, गांव के युवकों ने ऐसे बचाई जान AAI की ओर से कार्यपालक निदेशक अनामी पाण्डेय और बिहार सरकार की ओर से निदेशक नागरिक उड्डयन डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर बिहार सरकार की ओर से स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा AAI के सदस्य (वित्त) भी उपस्थित रहे। यह समझौता न केवल हवाई संपर्क को बढ़ावा देगा, बल्कि बिहार के पिछड़े और दूरवर्ती क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास की गति को भी तेज करेगा। यह भी पढ़ें UP: हत्या के प्रयास में विधायक अभय सिंह को बरी करने के… Jul 18, 2025 भरतपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में 13 छात्राओं की एक साथ… Oct 31, 2024 Source link Like0 Dislike0 29798200cookie-checkBihar Government’s Historic Step In Civil Aviation Sector, Six Airports Will Be Developed – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.