Bihar Headless Body Of Unknown Girl Recovered From Sugarcane Field Gopalganj Forensic Team Collected Evidence – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 12, 2025 यह भी पढ़ें U19 Womens World Cup 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन… Jan 23, 2025 Dausa News: The Road Leading To The Crematorium Is Occupied… Sep 16, 2024 गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट में शुक्रवार सुबह गंडक नदी के पास सड़क किनारे एक लड़की की सिर कटी हुई लाश मिली। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट गांव के लोगों ने सुबह में जब लड़की का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। शव का सिर गायब था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सिधवलिया के प्रभारी एसडीपीओ संदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया और छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा। यह भी पढ़ें: राजधानी में युवक को घेरकर किया गोलियों से छलनी, अब तक नहीं हो पाई मृतक की पहचान वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया। फॉरेंसिंक टीम ने ब्लड और आसपास में बिखरे साक्ष्यों को एकत्रित करके सैंपल लिया और जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें: तालाब से अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, तीन दिन पहले BCA छात्र की मिली थी लाश; हत्या या आत्महत्या? लड़की की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है और शव के सिर की तलाश कर रही। गन्ना की खेत में अर्धनग्न अवस्था में लड़की पड़ी हुई थी, लाल रंग के कुछ कपड़े मिले, लेकिन सिर गायब था। लड़की के पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। उसके फोटो को कई ग्रुप में शेयर कर पहचान करने की कोशिश की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 25603000cookie-checkBihar Headless Body Of Unknown Girl Recovered From Sugarcane Field Gopalganj Forensic Team Collected Evidence – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.