Bihar Hooch Tragedy: Many People Have Died Due To Poisonous Liquor In Saran, Siwan And Gopalganj; 10 Arrested – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Hooch Tragedy:इन तीन जिलों में जहरीली शराब से अब तक 53 की मौत; 10 गिरफ्तार, सीएम बोले
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 18 Oct 2024 08:37 AM IST
Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण कई लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गयी। बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है।

Comments are closed.