Bihar: How Crowded Trains To Prayagraj Kumbh Mela From Bihar Dm In Action After Delhi Railway Station Stampede – Amar Ujala Hindi News Live

पटना और मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की तादात में कमी नहीं आ रही है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के खत्म होने के इंतजार में लाखों लोग थी। उनका मानना था कि माघी पूर्णिमा के बाद भीड़ कम होगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह रुकने वाले नहीं है। जब तक संगम में डुबकी नहीं लगाएंगे तब तक वह मानेंगे नहीं। अब तक महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया है। लेकिन फिर लोग कुछ समझने को तैयार नहीं। वहीं राज्य के 35 रेलवे स्टेशनों पर बेटिकट प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इन स्टेशन पर जिला प्रशासन और रेल पुलिस की ओर सुरक्षा चाक चौबंद कर दिया गया है। इधर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद अमर उजाला की टीम ने बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया तो पाया कि यहां भी काफी भीड़ है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह भी नहीं है। जनसैलाब उमड़ पड़ा है। आइए जानते हैं कहां कैसे हालात हैं…

Comments are closed.