Bihar: Illegal Liquor Recovered From A Luxury Car With Bjp Flag In Muzaffarpur; Liquor Smuggler Absconding – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थानाक्षेत्र के सहबाजपुर रेलवे फाटक के पास पुलिस ने एक यूपी नंबर प्लेट वाली लग्जरी गाड़ी जब्त की है, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह वाहन पुलिस को देख कर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक एक बिजली के खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया, जिसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
बीजेपी का झंडा लगा था वाहन पर
जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई लग्जरी गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का झंडा लगा हुआ था, जिसने इस घटना को और भी संवेदनशील बना दिया है। पुलिस ने वाहन की गहन जांच की, जिसमें शराब की बड़ी खेप पाई गई। हालांकि, वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी और शराब को कब्जे में लेकर थाने में लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जांच की जा रही है
इस मामले पर डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने एक लग्जरी वाहन को जब्त किया है, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब लदी थी। पुलिस अब वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि जब्त वाहन पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था, और इस पहलू की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, यूपी नंबर प्लेट वाली इस गाड़ी के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.