Bihar: In The Case Of Death, The Family Members Accused The Bjp Leader Of Plotting A Conspiracy Due To Enmity – Amar Ujala Hindi News Live
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर मनियारचक शिल्हा गांव में सोमवार की देर रात एक दावत के दौरान गोली चलने की घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रवि कुमार उर्फ रावो पासवान के रूप में हुई है। गोली उनके सिर में मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Comments are closed.