Bihar Iticat 2025 Registration Deadline Extend Till May 17; Apply Now At Bceceboard.bihar.gov.in – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 28, 2025 यह भी पढ़ें मुंबई इंडियंस की जीत के लिए आकाश अंबानी ने पहले ही किया था… May 22, 2025 21 जनवरी को भूमि पुत्र मंगल चलेंगे उल्टी चाल, मालामाल होगी… Jan 16, 2025 Bihar ITICAT 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (ITICAT 2025) के लिए पंजीकरण की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। अब योग्य उम्मीदवार 17 मई, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आवेदन सुधार विंडो 19 से 20 मई, 2025 तक खुली रहेगी। परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड 5 मई, 2025 को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड में होंगे ये विवरण एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय जैसे जरूरी विवरण होंगे। उम्मीदवारों को अपने पासवर्ड या पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ अपने ईमेल का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करना होगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को हॉल टिकट की एक प्रति के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक होगा। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 430 रुपये है। उम्मीदवार अपने श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। Source link Like0 Dislike0 26513100cookie-checkBihar Iticat 2025 Registration Deadline Extend Till May 17; Apply Now At Bceceboard.bihar.gov.in – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.