Bihar : Jdu Party Mlc Niraj Kumar Targeted Rjd Party Tejaswi Yadav Weapon Man Iftar Party Purnea Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :जदयू ने उठाया सवाल, पूछा
जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाये हैं। नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपराधियों का खुलेआम संरक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को बेलगछी, बायसी, पूर्णिया में आयोजित उनके दावत-ए-इफ्तार में एक युवक कट्टा लेकर पहुंचता है और तेजस्वी यादव इस बात की सूचना पुलिस को देने के बजाय वहां उपस्थित पुलिसकर्मी उस हथियार को छुपाने काम करता है।
