Bihar : Lalu Yadav Targeted Pm Narendra Modi Nitish Kumar Double Engine Government Bihar Election 2025 – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :लालू प्रसाद ने एनडीए पर कसा तंज, कहा बिहार By On Jun 9, 2025 यह भी पढ़ें क्रिस वोक्स और जोश टंग खेलेंगे इंडिया-ए खिलाफ मुकाबला,… Jun 5, 2025 जायसवाल और पंत को भारतीय टी20 टीम में नहीं मिली जगह, अब कपिल… Jan 14, 2025 राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी पर पोस्टर के द्वारा हमला किया है। लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए बिहार में 20 साल से चल रही एनडीए और जदयू की डबल इंजन सरकार पर जोरदार हमला किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह खबर भी पढ़ें –Bihar: ‘मीडिया NDA की सीटें बांटना छोड़े, हमारा काम हम कर लेंगे’, चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने दी सीख तस्वीर पर लिखा है -बिहार का बंटाधार है, यहां जबतक डबल इंजन सरकार है। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री की तस्वीर है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह कहते दिख रहे हैं कि आप इंजन (कुर्सी) संभालो डिब्बा (जनता) जाने दो। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के अलग-अलग बोगियों में विकास, तरक्की, सुरक्षित समाज की बोगियां नदी में गिर गई हैं, जबकि अंतिम बोगी सम्मान का है जो गिरने के कगार पर है। यह सारी बातें तस्वीर के सहारे सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। यह खबर भी पढ़ें –Bihar News: पीएम विशेष पैकेज से बिहार को मिला बुनियादी ढांचे का संबल; सड़क, रेल और हवाई यातायात में दिखा बदलाव “लालू प्रसाद यादव ने तस्वीर के साथ लिखा है -बेलगाम अपराधी,मदमस्त अफसरशाही और बेहोश सरकार। रिकॉर्ड तोड़ मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार। बिहार का बंटाधार करने वाली यह है 20 वर्षों की एनडीए सरकार। लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐसा लिखकर सीधी तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। उनके कहने का तात्पर्य यह है कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और मदमस्त अफ़सरशाही है और इनसब से परे सरकार बेहोश है। इतना ही नहीं इस सरकार में मंहगाई रिकॉर्ड है। इसके साथ-साथ गरीबी भी है, बेरोजगारी भी है, पलायन और भ्रष्टाचार भी है। इनके कहने का तात्पर्य यह है कि कुल मिलाकर 20 वर्षों की एनडीए की सरकार बिहार का बंटाधार करने वाली है। Source link Like0 Dislike0 28580100cookie-checkBihar : Lalu Yadav Targeted Pm Narendra Modi Nitish Kumar Double Engine Government Bihar Election 2025 – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News :लालू प्रसाद ने एनडीए पर कसा तंज, कहाyes
Comments are closed.