Bihar Land Survey: The Filing Will Be Rejected Along With The Registry; Know The Process Of Online Gathering – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
अगर आप भी बिहार में जमीन खरीद या बेच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। अब नीतीश सरकार ने लोगों के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेरश जैसी व्यवस्था बिहार में भी कर रही है। बिहार में भी दो विभागों के समन्वय से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। यानी अब यहां भी अब लोग ऑनलाइन जमाबंदी करा सकते हैं। साथ ही जमीन की खरीद-ब्रिकी होने पर अब विक्रेता के हिस्से का रकबा तत्काल घट जायेगा।

Comments are closed.